Delhi to Bhubaneswar special train: भुवनेश्वर के लिए मिल रही खाली सीट, जानिए शेड्यूल

Overview:

Delhi से Bhubaneswar के लिए Special Train शुरू

24 May से शुरू होगी ट्रेन सेवा

सभी क्लास में 90 प्रतिशत सीटें बुक

दिल्ली समेत पुरे देश में गर्मी की छुट्टी हो गई है. सभी स्कूल में बच्चो की छुट्टी हो चुकी है. अब लोग शहरों से अपने गांव की ओर जाने के लिए रेल में टिकट भी लेने लगे है. ऐसे में ट्रेन में फिर से भीड़ बढ़ने लगी है. रेलवे ने फिर से स्पेशल ट्रेन के परिचालन को लेकर कई नई घोषणा की है.

इसमें लेटेस्ट खबर में अब Delhi से Bhubaneswar के लिए Special Train शुरू की जा रही है. यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों को राहत देगी. Indian Railways ने इस ट्रेन को यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शुरू किया है. इस ट्रेन की इतनी डिमांड थी की जैसे ही यह ट्रेन लांच हुई इसकी अधिकांश सीटें फुल हो गई है.

Delhi to Bhubaneswar special train

23 तारिक से Delhi से चलने वाली इस Special Train की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह ट्रेन Delhi से चलकर Bhubaneswar तक जाएगी. रास्ते में यह कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इनमें Jajpur Keonjhar Road, Balasore, Jaleswar, Hijli, Midnapore, Bankura, Adra, Gomoh, Koderma, Gaya, Sasaram, DDU, Prayagraj और Govindpuri जैसे स्टेशन शामिल हैं. ट्रेन 24 May से Delhi से चलेगी.

दूसरी ओर Delhi से Jodhpur के लिए Vande Bharat

Delhi से चलने वाली Trains में एक और नाम जुड़ गया है. हाल ही में Delhi से Jodhpur के लिए Vande Bharat Special Train शुरू की गई है. यह ट्रेन Jaipur और Alwar जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें 16 कोच हैं और बिना रिजर्वेशन यात्रा संभव नहीं है.

दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन का नाम: भुवनेश्वर – नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर: 04059 (भुवनेश्वर से नई दिल्ली)
04060 (नई दिल्ली से भुवनेश्वर)

04059 – प्रस्थान (Departure): भुवनेश्वर से शाम 7:00 बजे
नई दिल्ली में रात 12:30 बजे (अगले दिन)
04060 – प्रस्थान (Departure): नई दिल्ली से सुबह 9:30 बजे
भुवनेश्वर में शाम 4:40 बजे (अगले दिन)

यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:

  • जाजपुर
  • बालासोर
  • जलेश्वर
  • हिजली
  • मिदनापुर
  • बांकुड़ा
  • आद्रा
  • गोमो
  • कोडरमा
  • गया
  • सासाराम
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. (डीडीयू)
  • प्रयागराज
  • गोविंदपुरी