दिल्ली: एयरपोर्ट जैसा दिखेगा सभी ISBT बस अड्डा, पूरा मास्टर प्लान तैयार, जानिए

Overview:

Delhi के ISBT अब एयरपोर्ट की तरह बनेंगे

Anand Vihar और Sarai Kale Khan में होंगी हाईटेक सुविधाएं

छह मंजिला पार्किंग और Ticket ATM की व्यवस्था

DMRC को दी गई जिम्मेदारी और PPP मॉडल पर होगा विकास

अब दिल्ली से सभी बड़े ISBT बस अड्डे को नवीनीकरण किया जायेगा. खबर मिल रही है की दिल्ली से सबसे बड़े Inter State Bus Terminal को एयरपोर्ट जैसी सुविधा के साथ विकसित किया जायेगा. जी हाँ दोस्तों अब शहर के ISBT यानी Inter State Bus Terminal को एयरपोर्ट जैसे लुक और फैसिलिटी के साथ नए सिरे से बनाया जायेगा.

वैसे तो दिल्ली में कई बड़े ISBT है लेकिन उनमे से कश्मीरी गेट, Anand Vihar और Sarai Kale Khan ISBT प्रमुख माना जाता है. विकसित हो जाने के बाद यहां यात्रियों को वह सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एक हवाई अड्डे पर होती हैं. इस काम के लिए एक पूरा मास्टर प्लान तैयार किया गया है. अब बस अड्डों का रूप पूरी तरह बदल जाएगा.

दिल्ली के ISBT पर मिलेंगी नई और आधुनिक सुविधाएं

Delhi सरकार इन ISBT को पूरी तरह हाईटेक बना रही है. किसी भी बस अड्डे के सबसे प्रमुख काम होती है बस को सही से नियंत्रित करना. तो इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के ISBT को छह मंजिला पार्किंग की सुविधा के साथ बने जाएगी.

यात्रियों के लिए अलग प्रतीक्षा क्षेत्र होगा. साथ ही Ticket ATM की सुविधा भी दी जाएगी. Shopping Complex, Banquet Hall और Hotel भी यहां बनेंगे. कुछ प्रमुख फीचर निचे दी गई है.

  • शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,
  • बैंक्वेट हॉल,
  • बजट होटल,
  • कैफे,
  • कार्यालय,
  • छात्र आवास
  • एस्केलेटर

अब दिल्ली में बस अड्डे पर भी लोग Airport जैसा अनुभव ले सकेंगे. Escalator और Lift की सुविधा हर फ्लोर पर मिलेगी. RRTS (नमो भारत ट्रेन) , दिल्ली मेट्रो , Railway और Bus सभी को एक ही जगह से जोड़ने की योजना है.

DMRC को सौंपी गई जिम्मेदारी

इस पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी DMRC को दी गई है. Delhi Metro Rail Corporation अब इन ISBT का पूरा विकास करेगी.

यह प्रोजेक्ट PPP यानी Public Private Partnership मॉडल पर चलेगा. इससे सरकार पर बोझ भी कम होगा और काम तेजी से होगा.