Delhi NCR: 700 करोड़ से बनेंगे एलिवेटेड रोड, जाम से मिलेगी मुक्ति, जानिए

Overview:

Noida में बनेगा 5.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड

कुल लागत 700 करोड़ रुपये होगी

अब 30 मिनट का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा होगा

Noida को मिलेगा जाम से छुटकारा

दिल्ली , नॉएडा, गाजियाबाद , फरीदाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में अगर किसी चीज़ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है तो वो है रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या. पुरे दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम से लोग अब पूरी तरह से उब चुके है. ऐसे में लगातार यह प्रयास किये जा रहे है की इस ट्रैफिक जाम को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया जाये. दिल्ली एनसीआर में एलिवेटेड रोड , ब्रिज और रोआ ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.

इस बार तो एनसीआर के Noida के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है. नॉएडा में अब एक शानदार एलिवेटेड रोड बनाये जा रहे है. अब उन्हें रोज के ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है. कई मीडिया हाउस में खबर है की यह एलिवेटेड रोड नॉएडा के सेक्टर-3 से शुरू होकर सेक्टर-57 तक जाएगा. इसकी कुल लंबाई 5.5 किलोमीटर होगी. यह पूरा प्रोजेक्ट 700 करोड़ रुपये में पूरा होगा.

इस प्रोजेक्ट से निम्नलिखित जगह के लोगो को डायरेक्ट फायेदा होगा

  • सेक्टर-3
  • सेक्टर-57
  • रजनीगंधा अंडरपास
  • डीएनडी (दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे)
  • डीएससी रोड
  • सेक्टर-10
  • सेक्टर-21
  • सेक्टर-12
  • सेक्टर-12 तिराहा

इस रोड के बनने से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो रोज Rajnigandha Chowk, Sector-10 और Sector-12 के रास्ते सफर करते हैं.

दिल्ली में भी हो रहे हैं बड़े बदलाव

Noida के साथ-साथ Delhi में भी इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हो रहा है. दिल्ली Sarai Kale Khan को अब Multi-Modal Transit Hub बनाया जा रहा है. ट्रांजिट हब बनने के बाद यहां से Metro, Bus, Railway, Bullet Train और RRTS जैसी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी.

नॉएडा में जहाँ यह एलिवेटेड रोड बन रही है वहां दरअसल इस रोड पर पहले से कुल 5 लाल बत्ती है. लेकिन एलिवेटेड रोड के बन जाने से अब लाल बत्ती का ज्यादा असर नहीं होगा. अभी इस रास्ते को पार करने में करीब 30 मिनट का समय लगता है. जब एलिवेटेड रोड बन जायेंगे तब मात्र 10 मिनट में यह सफ़र तय किया जा सकेगा.

IIT Roorkee कर रहा है तैयारी

इस एलिवेटेड रोड के लिए IIT Roorkee को जिम्मेदारी दी गई है. वह इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट और DPR यानी Detailed Project Report तैयार कर रहा है.