दिल्ली NCR: इंटरलॉकिंग के कारण 20 ट्रेनें हुई कैंसिल, जानिए पूरी लिस्ट

Overview:

Amritsar की ओर जाने वाली 20 ट्रेनें रद्द

16 ट्रेनों का टाइम बदला गया

27 ट्रेनों के रूट में बदलाव

दिल्ली के कई ट्रेन पर अमृतसर रूट पर इंटरलॉकिंग का असर

जो लोग अगले कुछ दिनों में न्यू दिल्ली से ट्रेवल करने की सोच रहे है तो आपको एक बार अपने ट्रेन की समय सारणी जरुर चेक करनी चाहिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे है की दिल्ली NCR से Amritsar, Haridwar और Chandigarh जाने वाली ट्रेनों पर बड़ा असर पड़ा है.

आपको बता दें की Amritsar के Jandiala रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है. इस कारण Sahnewal-Amritsar रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है.

21 जून से 24 जून तक ट्रेनें प्रभावित

रेलवे ने जानकारी दी है कि 21 जून से 24 जून 2025 तक कई ट्रेनें इस काम की वजह से कैंसिल कर दी गई हैं. रेलवे ने कुल 20 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी हैं. वहीं 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इन ट्रेनों को Reschedule किया गया है.

ट्रेन नंबरमार्गरद्द तिथि
अमृतसर → नंगल डैम21 से 23 जून
12054अमृतसर → हरिद्वार22 से 23 जून
74641जालंधर सिटी → अमृतसर21 से 23 जून
74691अमृतसर → कादियां21 जून से
74692कादियां → अमृतसर21 से 23 जून
ट्रेन नंबरमार्गरद्द तिथि
12411चंडीगढ़ → अमृतसर21 से 23 जून
12412अमृतसर → चंडीगढ़21 से 23 जून
14541चंडीगढ़ → अमृतसर21 से 22 जून
14542अमृतसर → चंडीगढ़22 से 23 जून
14680अमृतसर → नई दिल्ली21 से 23 जून
14681नई दिल्ली → जालंधर सिटी21 से 23 जून
14682जालंधर सिटी → नई दिल्ली22 से 24 जून
14679नई दिल्ली → अमृतसर22 से 24 जून
ट्रेन नंबरमार्गरद्द तिथि
74686भगतानवाला → खेमकरण10 से 23 जून
74685खेमकरण → भगतानवाला10 से 23 जून