Overview:
Dwarka Expressway Tunnel का निर्माण पूरा हुआ
Delhi से Jaipur तक सफर होगा तेज और आसान
टनल की लंबाई 3.6 किलोमीटर है
दिल्ली द्वारका से इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट होते हुए फिर दिल्ली से जयपुर एक्सप्रेसवे का सफ़र अब आसान होने वाला है. इस रूट पर जाम की समस्या ख़त्म होने वाली है. Dwarka Expressway पर बनी टनल अब पूरी तरह से तैयार हो गई है . इस टनल पर अभी वाहनों के ट्रायल का काम अब शुरू होने वाला है. चलिए विस्तार से जानते है इस टनल के बारे में.
Dwarka Expressway की खास जानकारी
सबसे पहले दिल्ली एनसीआर की सबसे शानदार एक्सप्रेसवे की जानकारी ले लेते है. Dwarka Expressway की कुल लंबाई 28.46 किलोमीटर है. इसमें Gurugram का हिस्सा 18.9 किलोमीटर का है. वहीँ Delhi का हिस्सा 9.5 किलोमीटर लंबा है.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर Tunnel
इस टनल के शुरू होते ही Delhi-Jaipur Highway पर ट्रैफिक जाम से राहत मिल जाएगी. Dwarka Expressway Tunnel की लंबाई 3.6 किलोमीटर है. शुरुआत की बात करे तो यह टनल Dwarka Sector-21 से शुरू होती है. यह सीधे IGI Airport और Delhi-Jaipur Highway तक पहुंचती है.
दिल्ली से जयपुर रोजाना काफी लोग यात्रा करनते है. इसलिए ही अब Delhi से Jodhpur के लिए नई Vande Bharat Special Train शुरू हो गई है. यह ट्रेन Jaipur और Alwar जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.
इस टनल के खुलने से Dwarka से IGI Airport तक बिना रुके पहुंचा जा सकेगा. पहले लोगों को Vasant Kunj, Nelson Mandela Marg और Shiv Murti जैसे क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था. अब इन जाम से राहत मिलेगी.
इस टनल को कुल 3 हिस्सों में बाँट दिया गया है.
- पहला हिस्सा: टर्मिनल-3 (IGI एयरपोर्ट) की ओर
- दूसरा हिस्सा: शिव मूर्ति व महिपालपुर (दिल्ली-जयपुर हाईवे)
- तीसरा हिस्सा: 1.6 किमी लंबी टनल, जिसमें सेक्टर-21 द्वारका के लिए यूटर्न सुविधा होगी
प्रारंभिक योजना के अनुसार यह टनल शुरुआत में रोजाना 4 से 5 घंटे के लिए खोली जाएगी. वर्तमान के टनल के अन्दर बेवजह रुकना मना है. साथ ही सेल्फी लेने पर भी पाबन्दी लगे गई है.