दिल्ली से जयपुर होते हुए जोधपुर शानदार वन्दे भारत, समय सारणी और रूट की पूरी डिटेल

Overview:

Jodhpur से Delhi के बीच नई Vande Bharat Special शुरू

ट्रेन Jaipur और Alwar जैसे स्टेशनों पर रुकेगी

Jaipur से Delhi के बीच यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अक्सर दिल्ली से जयपुर को जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन फुल जाती है. ऐसे में जो लोग आगे की यात्रा करना चाहते है तो उनको नया विकल्प नहीं मिल रहा है. लेकिन रेलवे ने अब नया शानदार विकल्प दे डाला है. अब दिल्ली से जोधपुर के बीच Indian Railways ने यह स्पेशल Superfast सेवा शुरू की है.

जी हाँ यह भारत की अब तक की सबसे फ़ास्ट ट्रेन वन्दे भारत है. अब दिल्ली से जोधपुर जाने वाले यात्री को नया विकल्प मिलने वाला है. Jodhpur से Delhi के बीच Vande Bharat Special ट्रेन चलाई जा रही है. सबसे खास बात इस ट्रेन की यह है की यह ट्रेन Jaipur होते हुए चलेगी.

Vande Bharat के साथ बढ़ रही Connectivity

Delhi से Jodhpur तक की इस नई सेवा से Rajasthan और National Capital के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी. साथ ही Delhi-Gurugram Corridor से जुड़ने पर इसका फायदा और भी बढ़ेगा. आने वाले समय में Gurugram से Ghaziabad तक Namo Bharat Corridor बनने जा रहा है.

Jodhpur से Delhi तक Vande Bharat का सफर

चलिए सबसे पहले इस ट्रेन की समय सारणी जानते है. राजस्थान के Jodhpur से यह ट्रेन दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी. यह पूरी तरह से एकतरफा Special Train है. यह ट्रेन रात 11:55 बजे Delhi पहुंचेगी. पूरे सफर में यह ट्रेन कई अहम स्टेशनों पर रुकती है.

Jodhpur से चलने वाली यह ट्रेन Merta Road पर शाम 4:00 बजे रुकती है. वहां से 4:03 बजे चल देती है. Degana स्टेशन पर यह 4:30 बजे पहुंचती है और 4:32 बजे रवाना होती है. Jaipur स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 7:00 बजे रुकती है. यहां से यह 7:05 बजे फिर से चलती है. Gandhi Nagar Jaipur स्टेशन पर यह 7:15 बजे पहुंचती है और 7:17 बजे रवाना होती है. इसके बाद यह Alwar स्टेशन पर रात 8:57 बजे रुकती है और 9:00 बजे निकल जाती है. Gurgaon स्टेशन पर यह 10:50 बजे आती है और 10:52 बजे रवाना होती है. इसके बाद यह Delhi Cant स्टेशन पर 11:17 बजे पहुंचती है और वहां से 11:20 बजे चलकर आखिरी स्टेशन Delhi पर 11:55 बजे पहुंचती है.

इस Vande Bharat Special ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं. यात्रियों के लिए जरूरी है कि वह पहले से रिजर्वेशन कराएं. इस ट्रेन में General टिकट पर यात्रा नहीं की जा सकती.