Overview:
Greater Noida में बनेगा आधुनिक रेलवे स्टेशन
स्टेशन का नाम होगा Greater Noida Terminal
Bodaki में होगा निर्माण
वर्तमान में दिल्ली से ट्रेन लेने के लिए लोगो के पास कुल 4 विकल्प उपलब्ध है. पहला न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन, दूसरा आनंद विहार रेलवे स्टेशन, तीसरा पुराणी दिल्ली रेलवे स्टेशन और चौथा आनंद विहार रेलवे स्टेशन. इतने सारे विकल्प के बावजूद अक्सर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखि जाती है. लेकिन अब इसका समाधान भी निकाल लिया गया है.
नई दिल्ली के अलावा अब नॉएडा ग्रेटर नॉएडा क्षेत्र में एक बड़ा रेलवे स्टेशन डेवेलोप करने का प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है. यह नया रेलवे स्टेशन ग्रेटर नॉएडा के बोडाकी में बनाये जाने की बात चल रही है. इस बोडाकी स्टेशन से ज्यादातर उत्तर प्रदेश , बिहार, झारखण्ड , पश्चिम बंगाल और नार्थ ईस्ट राज्यों के लिए डायरेक्ट ट्रेन उपलब्ध कराई जा सकेगी.
एनसीआर (नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा) के लोगो को अब उन्हें लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए New Delhi Railway Station नहीं जाना पड़ेगा. जल्द ही Greater Noida में एक नया और अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है.
ग्रेटर नॉएडा के बोडाकी में बनेंगे स्टेशन
यह स्टेशन Bodaki इलाके में बनेगा. इसका नाम होगा Greater Noida Terminal. यह स्टेशन पूरी तरह से New Delhi Railway Station की तरह होगा. इसमें हर आधुनिक सुविधा होगी.
इस स्टेशन की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें दो मंजिलें होंगी. निचली मंजिल पर ट्रेनों का संचालन होगा. ऊपरी मंजिल पर दुकानों और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जगह होगी. यह ग्रेटर नॉएडा टर्मिनल रेलवे स्टेशन एक मल्टी मॉडल हब के रूप में भविष्य में विकसित किया जायेगा.
ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि भविष्य में बुलेट ट्रेन का परिचालन भी इसी रूट से किया जायेगा. साथ के साथ यह स्टेशन Noida International Airport से केवल 30 मिनट की दूरी पर होगा.
यह योजना Noida में बन रही सेमीकंडक्टर यूनिट के विकास में भी काफी योगदान करेगी. Noida के सेक्टर 28 में उत्तर प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट लगने जा रही है. उस प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. तो नॉएडा क्षेत्र में काफी समृद्धि आएगी.
मेट्रो से भी होगी कनेक्ट
यह स्टेशन केवल एक रेलवे स्टेशन नहीं होगा. इसके साथ-साथ यहां एक बड़ा Interstate Bus Terminal भी बनेगा. इसके अलावा Aqua Line Metro Corridor को भी Bodaki तक बढ़ाया जाएगा. इससे यात्रियों के लिए पूरा ट्रांसपोर्टेशन हब तैयार हो जाएगा.
वर्तमान में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Greater Noida Terminal से करीब 100 ट्रेनों के संचालन की योजना है. इसमें ज्यादातर ट्रेन पूर्वी राज्यों के लिए चलाई जाएगी. पैसेंजर ट्रेन , नमो भारत ट्रेन, Vande Bharat ट्रेन, राजधानी और शताब्दी ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है.