Delhi NCR: 50 हज़ार नए हाईटेक नए कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर, दिल्ली में लगेंगे नए कैमरे

Overview:

दिल्ली में लगेंगे 50 हजार नए CCTV कैमरे

PWD और पुलिस मिलकर तैयार कर रहे योजना

अब तक 2.8 लाख कैमरे पहले से लगे हैं

आपको बता दें की दिल्ली में पहले से ही लाखो CCTV कैमरे लगाये जा चुके है. फिर से और CCTV कैमरा लगाये जाने की खबर आ रही है. इसका साफ़ साफ़ यह मतलब हुआ की Delhi में अब सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है.

पिछले महीने मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने बजट भाषण में यह ऐलान किया था की दिल्ली पहले से ज्यादा सुरक्षित होती. अब इस घोषणा पर काम शुरू हो गया है. जी हाँ राजधानी में 50 हजार नए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक इस परियोजना को Public Works Department और Police Department मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा Home Department भी इससे जुड़ा है.

अब तक Delhi में करीब 2.8 लाख CCTV कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है की दिल्ली में यह कैमरा पर्यत्प नहीं है. अब सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए अब और 50 हजार कैमरे जोड़े जाएंगे.

इन कैमरों का सबसे बड़ा उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाना है. Delhi में कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां निगरानी की जरूरत महसूस की गई है.

नई योजना के तहत स्कूल, कॉलेज, बाजार, बस स्टॉप और भीड़भाड़ वाले इलाके प्राथमिकता में होंगे. जहां सबसे ज्यादा जरूरत है वहां पहले कैमरे लगाए जाएंगे.

विभाग का कहना है कि नए कैमरे हाईटेक होंगे. इनमें नाइट विजन और ऑटोमेटिक जूम जैसी सुविधाएं होंगी. इससे रात के समय भी निगरानी आसानी से हो सकेगी.

Delhi में पहले से ही सुरक्षा को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं. DTC Bus में डिजिटल पेमेंट की सुविधा इसी का एक उदाहरण है. अब दिल्ली में DTC बस के यात्री UPI और कार्ड से टिकट खरीद सकते हैं.

दिल्ली में लगने वाले इस CCTV कैमरा की बात कर तो इन कैमरों को एक बड़े कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. वहां से हर कैमरे की निगरानी की जाएगी.