Overview:
DTC बसों में अब UPI और कार्ड से टिकट मिलेगा
दिल्ली में यातायात को लेकर अक्सर बड़ी बड़ी अपडेट आती रहती है. DTC (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) दिल्ली में बस में मिलने वाली सुविधा को लेकर काफी कुछ नया नया किया जा रहा है. आज फिर से एक नई खबर है. Delhi में बसों से सफर करने वालों के लिए एक नई और बेहतरीन सुविधा शुरू हुई है. अब DTC बसों में सफर करना पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होगा.
जी हाँ दोस्तों दिल्ली सरकार ने बस सेवा को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की शुरुआत कर दी है. इस सुविधा से अब यात्री टिकट खरीदने के लिए UPI और कार्ड का उपयोग कर सकेंगे. पहले की बात करे तो पहले लोगो बस में चढ़ने के बाद कंडक्टर से टिकट लेते थे. लेकिन अब कार्ड या फिर UPI की मदद से भी डायरेक्ट टिकट लिया जा सकता है.
अक्सर लोगो को खुल्ले पैसे की दिक्कत होती है. अब खुल्ले पैसे नहीं होने के कंडीशन में यात्री UPI से टिकट का लेन देन कर सकते है.
डिजिटल टिकटिंग सिस्टम शुरू
DTC बसों में अब Automated Fare Collection System यानि AFCS लागू किया जा रहा है. इससे यात्री कार्ड या UPI की मदद से टिकट खरीद सकेंगे. यह सुविधा सभी नई बसों में दी जाएगी. धीरे धीरे पुरानी बसों में भी इसे जोड़ा जाएगा.
यात्रियों को QR कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद मोबाइल से सीधे पेमेंट हो जाएगा. इससे सफर में समय बचेगा. कैश रखने की जरूरत भी नहीं होगी. यह बदलाव दिल्ली को डिजिटल शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
दिल्ली में 2026 तक बड़ा लक्ष्य
दिल्ली का लक्ष्य है कि साल 2026 तक कुल 2080 Electric Buses सड़कों पर लाए जाएं. इसके पहली कड़ी में दिल्ली में 400 DEVI Electric Buses पहले ही शामिल हो चुकी हैं. यह नई पहल Delhi को Smart City बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है.