दिल्ली NCR की बल्ले बल्ले, सेमीकंडक्टर प्लांट का रास्ता साफ, जानिए पूरी डिटेल

Overview:

Noida के सेक्टर 28 में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट

Vama Sundari और Foxconn को मिला प्रोजेक्ट

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट

देश को लोगो को सेमीकंडक्टर से सम्बन्धी उपकरण के लिए अब चीन पर निर्भर नहीं रहना होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि एनसीआर के नॉएडा में अब एक बड़ा सेमीकंडक्टर हब बनने वाला है. Noida में उत्तर प्रदेश की पहली Semiconductor Unit लगने जा रही है.

Yeida क्षेत्र में पहले Noida international airport फिर अब सेमीकंडक्टर की प्लांट. मतलब यह हुआ की ग्रेटर नॉएडा आने वाले समय में एक बड़ा मेट्रो सिटी बनकर उभरेगा. आपको बता दें की सेमीकंडक्टर की यह यूनिट Noida International Airport (जेवर) के पास बनाई जाएगी.

चलिए अब इस परियोजना पर विस्तार से चर्चा करते है. सबसे पहले आपको बता दें की इस परियोजना के लिए वर्तमान में कुल 48 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है. यह जमीन Greater Noida के सेक्टर 28 में दी जाएगी. इस यूनिट के लिए Vama Sundari Investment Pvt. Ltd. और Foxconn को जमीन मिली है. यह यूनिट प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट होगी.

Noida और उसके आसपास के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. उन्हें अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब उन्हें अपने ही शहर में बेहतर रोजगार मिलेगा. इससे उनके जीवन में बदलाव आएगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की तैयारी

Delhi NCR में और भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. Yeida क्षेत्र में एक और बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है. बता दें की नॉएडा में Electronics Manufacturing Cluster (EMC) का निर्माण पहले से ही चल रहा है. इसके लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. इससे सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में नई ऊंचाई मिलेंगी.

भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर को अब काफी महत्व दिया जा रहा है. Noida में लगने वाली यह यूनिट देश की तकनीकी क्षमता को और आगे बढ़ाएगी.