दिल्ली NCR में IMD अलर्ट: फिर होगी बारिश, मेघ गर्जन के साथ आंधी तूफान, जानिए

Overview:

Delhi NCR में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

तापमान सामान्य से थोड़ा कम दर्ज

अगले 24 घंटे मौसम फिर बिगड़ सकता है

पुरे दिल्ली एनसीआर में मंगलवार के सुबह से ही भीषण उमस वाली गर्मी हो रही थी. लोगो का पसीने से हाल बेहाल था. लेकिन हुआ कुछ यूँ की Delhi और NCR (गुरुग्राम, फरीदाबाद, नॉएडा और गाजियाबाद) के लोगों को फिर से मौसम का नया रूप देखने को मिला. आपको बता दें की मंगलवार की दोपहर बाद अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी. आसमान में काले बादल दिखाई देने लगे. पुरे दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ मौसम एकदम बदल गया.

थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गई. मौसम में अचानक ठंडक आ गई. तापमान अचानक से लगभग 5 डिग्री निचे चला गया. लेकिन अभी बारिश का दौड़ ख़त्म नहीं हुआ है. आसमान में काले बादल छाये हुए है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने आज के लिए दिल्ली एनसीआर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

विस्तार से आपको बता दें की विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में Delhi और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. साथ में तेज गर्जना और हवाएं चल सकती हैं. Noida, Gurugram, Faridabad और Ghaziabad में भी मौसम का यही हाल है.

जी हाँ दोपहर 4 बजे के करीब कई इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलीं. Gurugram में तो हालात कुछ देर के लिए तूफान जैसे बन गए. आज दिन के वक्त फिर से भीषण गर्मी के आसार है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री को भी पार कर सकता है. आर्द्रता 64 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रहेगी.

दिल्ली (नई दिल्ली)

  • अधिकतम तापमान: 41°C
  • न्यूनतम तापमान: 28°C

नोएडा (गौतम बुद्ध नगर)

  • अधिकतम तापमान: 42°C
  • न्यूनतम तापमान: 27°C

गाज़ियाबाद

  • अधिकतम तापमान: 41°C
  • न्यूनतम तापमान: 30°C

गुरुग्राम (गुड़गांव)

न्यूनतम तापमान: 30°C

अधिकतम तापमान: 40°C