CBSE 12th Result 2025: लड़कियों ने किया कमाल, खुशी शेखावत टॉपर, जानिए

Overview:

Khushi Shekhawat बनीं CBSE 12वीं की टॉपर

लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा

Ridhima Singh और Shaavi Jain भी रहीं टॉप लिस्ट में

कई दिनों से CBSE बोर्ड परीक्षा वाले विद्यार्थी को रिजल्ट का इंतजार था. सभी दिन लग रहा था आज रिजल्ट आएगी लेकिन अंत में आज रिजल्ट आ ही गई. जी हाँ दोस्तों CBSE 12वीं का रिजल्ट 2025 आज घोषित किया गया.

सबसे पहले यह जान लीजिये की CBSE बोर्ड में पुरे देश से इस बार कुल 16,33,730 छात्र पंजीकृत थे. परीक्षा में 16,21,224 छात्र शामिल हुए. इन सभी छात्रों में से कुल 14,26,420 छात्र पास हो गए है. इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है.

लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने फिर से कमाल कर दिया है. इस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा है. लड़कियों ने इस बार 6.40% अधिक प्रदर्शन किया है. यह लगातार दूसरे साल है जब लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परिणाम दिए हैं.

Khushi Shekhawat बनीं ऑल इंडिया टॉपर

सीकर Rajasthan की Khushi Shekhawat इस साल की टॉपर बनी हैं. उन्होंने Prince Academy से परीक्षा दी थी. Khushi को 500 में से 499 अंक मिले हैं. उन्होंने History, Political Science, Geography और Painting में 100 में 100 अंक हासिल किए हैं. English में उन्हें 99 अंक मिले हैं.

Khushi के पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. Khushi का सपना IAS अधिकारी बनना है.

Ridhima Singh बनीं दूसरे नंबर की टॉपर

Bulandshahr के DPS स्कूल की Ridhima Singh ने भी कमाल किया है. उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. Ridhima को English और Math समेत चार विषयों में 100 में 100 अंक मिले हैं. History में उन्होंने 98 अंक पाए हैं.

Shaavi Jain भी रहीं टॉप लिस्ट में

Shamli उत्तर प्रदेश की Shaavi Jain ने भी टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है. वह Scottish International School की छात्रा हैं. Shaavi के अंक भी शानदार रहे हैं. उन्होंने सभी विषयों में उच्च अंक प्राप्त किए हैं.

इस बार के रिजल्ट में यह साफ नजर आया कि छात्राओं ने मेहनत और अनुशासन से बाजी मारी है. सभी टॉपर्स ने आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया है. बोर्ड के अनुसार इस साल परीक्षा शांतिपूर्ण रही. मूल्यांकन प्रक्रिया भी समय पर पूरी हुई.