दिल्ली एनसीआर में लगातार आबादी बढ़ रही है. यहाँ की सबसे प्रमुख समस्या है ट्रैफिक जाम की समस्या. यह समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है. लेकिन लगातार यह प्रयास किये जा रहे है की दिल्ली में यातायात अच्छी हो. बीते दिन मीडिया रिपोर्ट में Delhi NCR में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है.
खबर के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के Ghaziabad में एक नया ब्रिज बनने जा रहा है. यह ब्रिज Haranandi River पर बनाया जाएगा. आपको बता दें की सिद्धार्थ विहार और इंदिरापुरम अब बड़ी बड़ी बिल्डिंग बन गई है. ऐसे में वहां की आबादी काफी ज्यादा हो गई है. अब इस इलाके में एक ब्रिज की जरुरत आन पड़ी है.
हरानंदी नदी पर बनने वाली इस पुल की लंबाई 240 मीटर होगी. इसका निर्माण इसी वर्ष शुरू हो जाएगी. इस पुल के बनने से ट्रैफिक की बड़ी समस्या खत्म हो सकती है. जी हाँ दोंस्तों जिन इलाकों में इसकी समस्या दूर होगी उनके नाम निचे दिए गए है.
- गाजियाबाद
- सिद्धार्थ विहार
- प्रताप विहार
- विजयनगर
- इंदिरापुरम
- वसुंधरा
- हरनंदी नदी
- इंदिरापुरम एक्सटेंशन
- एनएच-9
- लोक निर्माण विभाग
जैसे इस नदी पर पुल बनकर तैयार होगा वैसे ही अब उन्हें लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा. पुल के बनने से सीधा और छोटा रास्ता तैयार हो जाएगा.
इस प्रोजेक्ट का लाभ सिर्फ Ghaziabad तक सीमित नहीं रहेगा. क्योकि Delhi-Mumbai Expressway का विस्तार अब Haryana के Ambala तक किया जा रहा है. यह नया एक्सप्रेसवे Kotputli और Alwar को भी जोड़ेगा. Ghaziabad और Delhi के लोग अब Rajasthan और Haryana की ओर आसान सफर कर पाएंगे.
रोजाना हजारों लोगों को राहत
Siddharth Vihar में इन दिनों तेजी से विकास हो रहा है. लोग बड़ी संख्या में वहां रहने लगे हैं. Indirapuram और Vasundhara जैसे इलाके भी पास में हैं. वहां से आने जाने वालों को हर दिन भारी जाम का सामना करना पड़ता है.