Delhi NCR Metro: अब Old गुरुग्राम में बनेगी मेट्रो, 14 स्टेशन से होगी शुरू, जानिए

Overview:

Old Gurugram में बनेगा मेट्रो रूट

पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन होंगे

Green Area और डिवाइडर में होंगे स्टेशन

Namo Bharat Corridor से मिलेगा सीधा लाभ

दिल्ली एनसीआर के रैपिड मेट्रो का अब विस्तार शुरू हो चूका है. कई वर्षो से गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो चल रही है. लेकिन पिछले 5 वर्षो में कोई नया कॉरिडोर का निर्माण नहीं पाया. लेकिन अब फिर से मेट्रो का विस्तार शुरू हो चूका है. आपको बता दें की Old Gurugram में अब मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है.

यह शहर के लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है. Gurugram Metro का यह नया प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतरने वाला है. Gurugram Metro Rail Limited ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Gurugram Metro Rail Limited यानी GMRL इस प्रोजेक्ट को संचालित कर रही है. लेटेस्ट अपडेट में आपको बता दें की कंपनी ने पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना तैयार की है. इन सभी मेट्रो स्टेशन में से कई स्टेशन Old Gurugram में होंगे.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो GMRL ने 10 स्टेशन के गेट्स के लिए 5805 वर्ग मीटर जमीन मांगी है. यह जमीन खासतौर पर Green Area और रोड डिवाइडर से ली जाएगी. आइये जानते है कहाँ कहाँ बनेंगे मेट्रो स्टेशन:

  • मिलेनियम सिटी सेंटर
  • सेक्टर-45
  • सुभाष चौक
  • सेक्टर-33
  • उद्योग विहार फेज-6
  • सेक्टर-10
  • सेक्टर-37
  • गांव बसई
  • सेक्टर-9
  • सेक्टर-101

Old Gurugram में अब तक मेट्रो की सीधी सुविधा नहीं थी. लोगों को Delhi या Gurugram से होकर आना पड़ता था. अब यह नई लाइन पूरी तरह Old Gurugram को जोड़ेगी.

Namo Bharat Corridor से होगा जुड़ाव

इस प्रोजेक्ट का फायदा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि Gurugram और Ghaziabad को जोड़ने वाला Namo Bharat Corridor भी शुरू होने वाला है.

यह एक हाई स्पीड ट्रेन रूट है. वर्तमान में दिल्ली से मेरठ नमो भारत चल रही है. लेकिन अब दुसरे कॉरिडोर बनाने की चर्चा शुरू हो चुकी है. जिसमे सबसे प्रमुख गुरुग्राम से गाजियाबाद वाला कॉरिडोर है. इससे Gurugram से Ghaziabad सिर्फ 37 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.