दिल्ली NCR की बल्ले बल्ले: अब गुरुग्राम से मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, जानिए पूरा प्लान

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए अब गुरुग्राम से मेरठ तक की यात्रा और भी आसान होने जा रही है. बीते दिन दिल्ली एनसीआर का नमो भारत ट्रेन जो दिल्ली से मेरठ जाती है अब पूरी तरह से परिचालन शुरू हो चूका है. अब नमो भारत ट्रेन धीरे धीरे एनसीआर के दुसरे शहरों में भी अपना पैर पसार रहा है. आपको बता दें की नमो भारत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के तहत एक नए कॉरिडोर की योजना तैयार की गई है. यह नई कॉरिडोर गुरुग्राम और मेरठ को सीधे जोड़ेगा. अब गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी से आने वाले लोगो को मेरठ तक का सफ़र करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.आइये जानते इस इस कॉरिडोर के पूरी बातें.

गुरुग्राम और मेरठ के बीच नया नमो भारत कॉरिडोर यात्रियों के लिए एनसीआर में नया यातायात का विकल्प देंगा. इस कॉरिडोर के तहत सराय काले खां से धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जायेगा. इससे गुरुग्राम और मेरठ के निवासियों को एक किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी. अगर हम दिल्ली में स्टॉपेज की बात करे तो निम्नलिखित जगह स्टेशन बनाये जायेंगे.
एरो सिटी
मुनीरका
जोरबाग
काले खां
राजीव चौक पर भूमिगत स्टेशन बनाये जायेंगे.

गुरुग्राम नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेट्रो के पांच प्रमुख स्टेशनों के साथ इंटरचेंज सुविधा प्रदान करेगी. इससे यात्रियों को दिल्ली और NCR के अन्य हिस्सों में यात्रा करने में आसानी होगी. यह सुविधा मेट्रो और RRTS के बीच seamless connectivity प्रदान करेगी. अगर हम गुरुग्राम और हरियाणा में इसकी स्टॉप की बात करे तो इस कॉरिडोर का स्टॉप हरियाणा में निम्नलिखित जगह होगी.
राजीव चौक
हीरो होंडा चौक
इफको चौक
पचगांव
बिलासपुर खेड़की दौला
मानेसर
थारूहेड़ा

बीते दिन नमो भारत RRTS का संचालन साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर के बीच पहले ही शुरू हो चुका है. यह ट्रेन मात्र 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ की यात्रा करती है. गुरुग्राम मेरठ कॉरिडोर से निम्नलिखित जगह एक लोगो को काफी सहूलियत होगी.
खेड़की दौला
मानेसर
पचगांव
इफको चौक
साइबर सिटी
बिलासपुर चौक
हीरो होंडा चौक
धारूहेड़ा
राजीव चौक