दिल्ली NCR को 12,500 करोड़ का तौहफा, एयरपोर्ट और एक्‍सप्रेसवे कनेक्ट, जानिए

राजधानी दिल्ली में यातायात को और सुदृढ़ करने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. अभी बीते दिन दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी. कई तरह के नए ट्रेन दिल्ली एनसीआर से पुरे देश के लिए चलाई जा रही है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से लेकर द्वारका एक्सप्रेसवे सभी यातायात को एक नया आयाम दे रहा है. इस कड़ी में दिल्ली-NCR के विकास और परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 12,500 करोड़ रुपये की परियोजना को हरी झंडी दिखा डाली है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI एयरपोर्ट) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और देश के अन्य हिस्सों से सीधे जोड़ना है. आइये जानते है विस्तार से.

खबर के मुताबिक इस 12,500 करोड़ के तहत जम्मू-कश्मीर और पंजाब के शहरों को सीधे IGI एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली और मुंबई के बीच सफर पहले ही काफी तेज हो चुका है. जिन जगहों के इस प्रोजेक्ट से लाभ होगा उनके नाम निचे दिए गए है.
शिवमूर्ति
नेल्सन मंडेला मार्ग
महिपालपुर
रंगपुरी
दिल्ली
गुरुग्राम
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
नोएडा
पूर्वी दिल्ली
नॉर्थ दिल्ली
नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्ली
साउथ-वेस्‍ट दिल्ली
गाजियाबाद

IGI एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी यात्रियों को समय की बचत करेगी. ₹12,500 करोड़ की इस परियोजना से सड़कों और परिवहन तंत्र में बड़ा सुधार होगा. इससे कई एक्सप्रेसवे जोड़े जायेंगे. उनके नाम नीच दिए गए है:
UER-II (Urban Extension Road)
KMPE (Kondli Manesar Palwal Expressway)
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
अलीपुर (near UER-II)
ट्रोनिका सिटी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
द्वारका एक्सप्रेसवे