दिल्ली से मेरठ मात्र 40 मिनट में, 160 KM/hour की रफ़्तार से दनदनाते पहुचिये

देश के सबसे तेज ट्रेन अब दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू हो चुकी है. यह ट्रेन अब तक की सबसे ट्रेन मानी जा रही है. यह ट्रेन वर्तमान में 160 किलोमीटर/घंटे के रफ़्तार से चल रही है. दिल्ली और मेरठ के बीच सफर करने वालों के लिए नमो भारत ट्रेन ने यात्रा को बेहद आसान बना दिया है. यह ट्रेन भारतीय रेल के सभी ट्रेनों से फ़ास्ट है. यह हाई-स्पीड ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. दिल्ली एनसीआर के RRTS कॉरिडोर 82 किलोमीटर की दूरी मात्र 40 मिनट में तय करती है. आमतौर पर बस या कार से इस दूरी को तय करने में 1.5 से 2 घंटे का समय लगता है लेकिन इस ट्रेन ने यातायात की परेशानी को काफी हद तक खत्म कर दिया है.

दिल्ली एनसीआर के सबसे पहली नमो भारत ट्रेन देश के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का हिस्सा है. इस कॉरिडोर पर 11 स्टेशन बनाए गए हैं. सभी स्टेशन के नाम निचे दिए गए है.
निजामुद्दीन
सराय काले खान
न्यू आशोक नगर
आनंद विहार
साहिबाबाद
गाज़ियाबाद
गुलधर
दुहाई (ईपीई)
मुरादनगर
मोदी नगर साउथ
मोदी नगर नॉर्थ
मेरठ साउथ

अगर हम इस ट्रेन के स्पेसिफिकेशन के बात करे तो इनके अंदर 2×2 बैठने की व्यवस्था है. अगर हम किराया की बात करे तो यात्रा का किराया भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय किया गया है. किराया में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड कोच का किराया ₹150 है. प्रीमियम कोच के लिए यह ₹225 है. ट्रेन की फ्रीक्वेंसी ही काफी अच्छी है. यह नमो भारत ट्रेन ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होती है.