अनिल बोहरा ने दी घर घर दस्तक, मिला अपार जन समर्थन

समाजसेवा करने के उदेश्य से ही राजनीति में कदम रखा है : अनिल बोहरा

गुरुग्राम ब्यूरो।
पटौदी जटौली मंडी के वार्ड नंबर 22 से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अनिल बोहरा ने अपने जनसम्पर्क को गति प्रदान कर आज वार्ड में घर घर दस्तक दी ओर अपने वार्ड के विकास के लिए उन्हें समर्थन देने की अपील की।

अभियान के दौरान वार्डवासियो ने अनिल बोहरा को खुलकर समर्थन दिया। इस मोके पर वार्ड की महिलाओ ने एकत्रित होकर अनिल बोहरा के साथ इस अभियान में पूरा सहयोग दिया। इस मोके पर अनिल बोहरा ने कहा की ये उनकी जीत नहीं बल्कि वार्डवासियो की जीत होगी क्योंकि वो उनके आशीर्वाद से ही चुनाव लड़ रहे है, ओर उन्हें पूरी उम्मीद है की उनकी पक्की जीत होगी।

उधर वार्डवासियो से बात करने पर संकेत मिले कि अनिल बोहरा जीत की ओर अग्रसर है। दोनों गांव व मोहल्लों से मिले अपार जन समर्थन से उनकी जीत अब सुनिश्चित आने लगी है। जन सम्पर्क अभियान के दौरान वार्ड की महिलाओ और युवाओं ने अनिल बोहरा एकतरफा समर्थन दिया।

वार्डवासियो का कहना है कि अनिल बोहरा मिलनसार ओर सामाजिक व्यक्ति है ओर सही मायनो में वो ही वार्ड का विकास करवा सकते है। वार्ड के लोगों से सीधा संवाद करते हुए अनिल बोहरा ने कहा कि वार्ड नंबर 22 की बेहतरीन सडके, स्वच्छ पेयजल, दुरुस्त सीवरेज सिस्टम ओर सफाई व्यवस्था को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत जनता की जीत और बदलाव की जीत होगी।